श्रावस्ती:गुरुवार को जमुनहा के ओरिपुरवा निवासी 40 वर्षीय फूलचंद की विरवल कुट्टी के पास किसी ने गला काटकर हत्या कर दी थी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रावस्ती: दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - पत्नी ने पति की हत्या की
श्रावस्ती जिले में पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते शख्स की गला काटकर हत्या की गई थी.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
श्रावस्ती जिले में दो दिन पूर्व विकासखण्ड जमुनहा के ओरिपुरवा निवासी फूलचंद की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि फूलचंद की पत्नी का दूर के रिश्तेदार के एक युवक अनुपम के साथ अवैध सम्बन्ध था, जिसकी जानकारी फूलचंद को हो गई. गुरुवार की रात में विरवल कुट्टी के पास अनुपम ने फूलचंद को बुलाया और बियर के केन में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी. होश में नहीं होने पर अनुपम ने फूलचंद की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.