श्रावस्ती:सिरसिया थाना क्षेत्र के संतलिया गांव में रविवार सुबह घर में धान रखने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई. मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने पति पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हत्या के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
सिरसिया थाना के प्रभारी निरीक्षक विशुनदेव पांडेय ने बताया कि संतलिया गांव में रविवार सुबह सांवली प्रसाद उर्फ कल्लू (45) पुत्र जगराम वर्मा खेत से लाए गए धान को घर में रख रहे थे. इस पर उनके छोटे भाई राम जागे ने धान घर में रखने को लेकर आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया. विवाद के बाद मारपीट हुई. मारपीट में सांवली खड़ंजे पर गिर गए और बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सिरसिया सीएचसी पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसडीएम पीयूष जायसवाल और सीओ अतुल कुमार चौबे ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़े-15 साल के छात्र ने इंस्टीट्यूट के अंदर कर दी नाबालिग दोस्त की हत्या, बाजार से खरीदकर लाया चाकू
ननिहाल में मिली थी जमीन:पुलिस के अनुसार, मृतक सांवली प्रसाद के पिता जगराम के तीन पुत्र सांवली प्रसाद, देवी प्रसाद और राम जागे हैं. यह लोग मूलरूप से इकौना थाना क्षेत्र के इलाके के मुजहनिया के रहने वाले हैं. संतलिया में ननिहाल है. जहां मृतक के मामा ने तीनों भाइयों को जमीन दी थी. राम जागे संतलिया में ही रहता था, जबकि मृतक और उसका एक भाई मुजहनिया में रहता था. शुक्रवार शाम को मृतक संतलिया आया था. शनिवार को धान की मड़ाई कराकर घर के सामने बने मड़हे में रखा था, जिसे वह रविवार सुबह घर में रखने जा रहा था. राम जागे को लगा कि वह घर पर कब्जा कर लेगा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया.
मृतक की बेटी का आरोप है कि धान रखने जाते समय उसके पिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.प्रभारी निरीक्षक विशुनदेव पांडेय ने बताया कि धान रखने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हुआ था. मृतक की बेटी रीता देवी की तहरीर पर राम जागे, भंडारी और रामरानी पत्नी राम जागे के विरुद्ध जानलेवा हमला और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-नौ दिन बाद लापता ऑटो चालक का शव जंगल में मिला, आधा शरीर कुत्तों ने खाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप