उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: छोटे भाई को बचाकर खुद गहरे पानी में समा गया युवक - शामली न्यूज

यूपी के शामली जिले में गंगा दशहरा पर्व पर हरियाणा का एक युवक यमुना नदी में डूब गया. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने छोटे भाई को बचाने के लिए यमुना में छलांग लगाई थी. इस दौरान उसने अपने छोटे भाई को तो बचा लिया, लेकिन खुद गहरे पानी से बाहर नहीं निकल पाया.

दर्दनाक हादसा
दर्दनाक हादसा

By

Published : Jun 20, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 5:31 PM IST

शामली : शामली में गंगा दशहरा के पर्व पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां परिवार के साथ स्नान करने के लिए पहुंचा पानीपत का एक किशोर यमुना नदी में डूबने लगा. किनारे पर मौजूद उसके बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने छोटे भाई को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद गहरे पानी में समा गया. बचाव की व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर गुस्साए परिजनों ने पानीपत-खटीमा हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन भी किया.

ये है पूरा मामला ?

रविवार को गंगा दशहरे पर जिले के कैराना यमुना ब्रिज के पास यूपी और हरियाणा के श्रद्धालु भारी तादात में स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पानीपत की देशराज कॉलोनी निवासी स्वर्गीय वीरपाल की पत्नी गीता अपने दो बेटों 19 साल के सौरभ और 16 साल के सन्नी व अन्य परिवारजनों के साथ स्नान के लिए यमुना नदी पर आई थी. बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान सन्नी पानी में डूबने लगा, तो किनारे पर मौजूद उसके भाई सौरभ ने पानी में छलांग लगा दी. सौरभ ने जैसे-तैसे अपने छोटे भाई को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन वह खुद गहरे पानी से बाहर नहीं निकल पाया. युवक के डूबने के बाद मौके पर मौजूद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.

दर्दनाक हादसा

तैरना नहीं जानता था सौरभ...

सौरभ के गहरे पानी में डूबने के बाद परिजनों ने मदद के लिए इधर-उधर खोजबीन की, तो मौके पर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दी. मां गीता ने बताया कि वे सुबह सात बजे स्नान के लिए पहुंचे थे. बेटे के डूबने के बाद वे दोपहर 12 बजे तक मदद की तलाश करते रहे, लेकिन उनके पास कोई अफसर तक नहीं पहुंचा. गीता ने बताया कि उसका बेटा सौरभ तैरना नहीं जानता था, लेकिन वह छोटे भाई को बचाने के लिए अपनी जान से खेल गया. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि मौके पर कोई गौताखोर भी तैनात नहीं था, जिसके चलते उनका बड़ा बेटा सौरभ पानी से बाहर नहीं निकल पाया.

इसे भी पढ़ें-Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा पर करें इन मंत्रों का जाप, इन 10 पापों से मिलेगी मुक्ति

पुलिस पर फूटा गुस्सा, लगाया जाम

युवक के पानी में डूबने के बाद मौके पर परिजन और अन्य श्रद्धालुओं ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग भारी संख्या में पीड़ित परिवार के साथ यमुना ब्रिज पर स्थित कैराना कोतवाली की पुलिस चौकी पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस से युवक को तलाश करने की गुहार लगाई थी, लेकिन मौके पर आवश्यक व्यवस्थाएं ही उपलब्ध नहीं थी. इससे आक्रोशित लोगों ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर जमा लगा दिया. इस दौरान कुछ वाहन चालकों से बदसलूकी भी देखने को मिली. मामला बढ़ता देख चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने परिजनों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का आश्वासन देते हुए फौरन ही लोगों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में गौताखोरों को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू करने का दावा कर रही है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details