शामली:कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सपा विधायक गाड़ी के कागज मांगे जाने पर एसडीएम से उलझते हुए नजर आ रहे हैं.
सपा विधायक और एसडीएम के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल. जानें पूरा मामला-
- सपा विधायक नाहिद हसन गाड़ी से झिंझाना रोड स्थित अपने बाग जा रहे थे.
- एसडीएम और सीओ ने उनकी गाड़ी को रुकवाते हुए ड्राइवर से कागजात दिखाने की मांग की.
- गाड़ी के कागजात को लेकर सपा विधायक और एसडीएम के बीच नोक-झोंक हो गई.
- वीडियो में विधायक ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया.
- विधायक और उनके समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए बाद में अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.
पढ़ें:- घूस लेते हुए आरक्षी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कैराना में जिला प्रशासन ने ठेला मजदूरों को सड़कों से हटवाते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया है. वेंडिंग जोन में काम नहीं चलने के कारण ठेला मजदूर हड़ताल पर हैं. इस प्रकरण में विधायक नाहिद हसन ठेला मजदूरों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए लगातार एसडीएम कैराना अमित पाल शर्मा को टारगेट कर रहे हैं.
झिंझाना से कैराना को आने वाले रास्ते में वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी विधायक की गाड़ी की चेकिंग की गई. गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर विधायक ने अभी उपलब्ध नहीं होने की बात कही. विधायक ने कागज सीओ ऑफिस में जमा करवाने की बात कही. मामले से जुड़ा वीडियो और तथ्यों को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है. मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना, शामली