शामली: यूपी एटीएस की टीम ने शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गोगवान जलालपुर गांव के रहने वाले राज सिंह और आसिफ को एक पिस्टल, तमंचा और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वह खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे. एटीएस दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
क्या है पूरा मामला
- एटीएस की टीम ने थाना आदर्श मंडी के गुरूद्वारा तिराहे से राजसिंह और आसिफ को गिरफ्तार किया.
- एटीएस का दावा है कि दोनों अभियुक्त खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे.
- पंजाब में पकड़े गए अभियुक्त लखवीर सिंह से हुई पूछताछ के इनपुट के बाद यूपी एटीएस ने शामली में यह कार्रवाई की.
- दावा है कि दोनों अभियुक्त पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों को 10 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस देने वाले थे.