शामली:जिले में दूसरे राज्यों आने प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में महाराष्ट्र से लौटे दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले भी महाराष्ट्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले दो युवक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इन चारों मामलों के बाद अब जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर निगरानी बढ़ा दी है.
जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी दो प्रवासी मजदूर एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र से अपने घर लौटे थे. डॉक्टरों ने दोनों प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखते हुए उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे. डीएम के मुताबिक इन दोनों प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
डॉक्टरों ने इन दोनों प्रवासी मजदूरों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी महाराष्ट्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के चलते अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.