उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: महाराष्ट्र से आए 2 प्रवासी मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 33 - शामली न्यूज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में महाराष्ट्र से आए दो और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33 हो गया है. वहीं इनमें से 23 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

corona case in shamli
शामली में कोरोना के मामले बढ़ें.

By

Published : May 26, 2020, 2:23 PM IST

Updated : May 26, 2020, 2:33 PM IST

शामली:जिले में दूसरे राज्यों आने प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में महाराष्ट्र से लौटे दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले भी महाराष्ट्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले दो युवक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इन चारों मामलों के बाद अब जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर निगरानी बढ़ा दी है.

जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी दो प्रवासी मजदूर एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र से अपने घर लौटे थे. डॉक्टरों ने दोनों प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखते हुए उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे. डीएम के मुताबिक इन दोनों प्रवासी मजदूरों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

डॉक्टरों ने इन दोनों प्रवासी मजदूरों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले भी महाराष्ट्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के चलते अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

जिले में कोरोना ग्राफ

पॉजीटिव केस 33
रिकवर 23
एक्टिव 10
मृत्यु 00

जिले में दो नए कोरोना केस की सूचना प्राप्त हुई है. यें दोनों प्रवासी मजदूर हैं, जो महाराष्ट्र से शामली आए थे. दोनों प्रवासी मजदूरों का टेस्ट लिया गया था. यें दोनों मजदूर वर्तमान में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे, जिन्हें अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रोटोकॉल के अनुसार इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी.

- जसजीत कौर, डीएम शामली

ये भी पढ़ें-शामली: पांच दिन बाद भी लड़कियों की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने दफनाए शव

Last Updated : May 26, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details