शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के कस्बा बनत निवासी दो सगे भाई संजीव और शुभम अपने साथी प्रवेश कुमार और सुमित के साथ गुरुवार सुबह पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर माॅर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस के अनुसार इस दौरान बाबरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के सामने बनत पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को कुचल दिया. चालक वाहन लेकर मौके से फरार भी हो गया. सड़क दुर्घटना में संजीव और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. बकौल पुलिस घायल सुमित को गंभीर हालत में हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सड़क दुर्घटना की सूचना पर बनत कस्बे से भीड़ फौरन मौके पर पहुंच गई. सूचना पर बाबरी और थाना आदर्श मंडी से भी भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया. पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद की है, जोकि मृतक पक्ष की बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि चारों युवक मार्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे, जो बाद में एक ही बाइक पर सवार होकर अमरूद तोड़ने के लिए जा रहे थे.