शामलीः यूपी के कैराना में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सपा विधायक गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि वह फर्जी मुकदमों पर योगी की तरह रोने वाले नहीं हैं.
कैराना में शनिवार को बड़े ही नाटकीय तरीके से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन गिरफ्तार कर लिया गया. वह गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे. पुलिस की गिरफ्तारी के डर से कैराना में अपने आवास भी नहीं पहुंच पा रहे थे. समाजवादी पार्टी से एक बार फिर कैराना विधानसभा का टिकट मिलने के कारण गिरफ्तारी देना उनकी मजबूरी हो गई.
दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से 2022 चुनाव के लिए कैराना के विधायक नाहिद हसन को टिकट दिया गया है. नाहिद हसन लगातार दो बार कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन विवादों से उनका पुराना रिश्ता बताया जाता है.
2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार आने पर कैराना के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी. पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें कई बार कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा. यहां तक की वर्ष 2020 में उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था.
गिरफ्तारी के बाद यह बोले विधायक नाहिद हसन. फिलहाल विधायक नाहिद हसन गैंगेस्टर एक्ट के एक मुकदमे में वांछित चल रहे थे. शनिवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. विधायक की गिरफ्तारी बड़े ही नाटकीय तरीके से हुई. विधायक की गाड़ियों का काफिला औद्योगिक क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी की तरफ से कैराना में घुसा. यहां पर विधायक कोर्ट परिसर के सामने गाड़ी से उतरे, जहां पर पहले से ही मौजूद कैराना कोतवाली प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उनका हाथ पकड़कर कोर्ट में घुस गए.
ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का पर्चा दाखिल करने के बाद जेल जाना राजनीतिक दांवपेच माना जा रहा है. कैराना क्षेत्र में पिछले काफी समय से विधायक द्वारा सरेंडर कर जेल से चुनाव लड़ने की चर्चांए गर्म थी. फिलहाल बतौर प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने के बाद हुई उनकी गिरफ्तारी चुनाव में वोटरों की सहानुभूति बटोरने का भी काम करेगी. गिरफ्तारी के बाद जेल ले जाते समय सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने कहा कि वे फर्जी मुकदमों पर योगी की तरह रोने वाले नही हैं. वे डटकर हालातों का सामना करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप