उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, महिला समेत 6 गिरफ्तार - शामली में महिला समेत छह शराब तस्कर गिरफ्तार

यूपी के शामली जिले में पुलिस को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 140 पेटी अवैध शराब के साथ महिला समेत छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

महिला समेत छह शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2019, 7:32 AM IST

शामली:जिले की कैराना कोतवाली पुलिस को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी करते हुए 140 पेटी अवैध शराब और 85 लीटर रेक्टीफाइड बरामद की है. इसके साथ ही महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

महिला समेत छह शराब तस्कर गिरफ्तार.
दो स्थानों पर पुलिस ने की छापेमारी
  • ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की.
  • पुलिस ने कैराना के मोहल्ला आलकलां स्थित एक मकान पर छापेमारी की.
  • मकान से महिला सुषमा, अभिषेक और देव गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.
  • मकान का मालिक मेहताब मौके से फरार हो गया.
  • मकान से 110 पेटी देशी शराब और 10 लीटर रेक्टीफाइड बरामद की गई.
  • वहीं पुलिस टीम ने कांधला रोड स्थित रौनक ढाबे के पास गन्ने के खेत पर छापेमारी की.
  • 30 पेटी देशी शराब, 20 लीटर रेक्टीफाइड और पांच लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की.
  • मौके से अमित, कुलदीप और बबलू को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी की, जिसके अंतर्गत 140 पेटी अवैध शराब के साथ महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details