शामली:जिले के कैराना क्षेत्र में रविवार को मलकपुर के 18 युवक जागरण की हवन सामग्री विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नहाते समय सात युवक गहरे पानी में डूब गए थे. उनमें से एक को किसानों ने बचा लिया था, जबकि छह अन्य गहरे पानी में डूब गए थे. सभी शवों की तलाश में एसडीआरएफ, पीएसी की टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था. 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे तक यमुना से सभी शव निकाल लिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
- कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
- रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के 18 युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
- नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
- आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
- किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ देर बाद अनुज, भारत और विशाल के शव भी बरामद हो गए थे.
- अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था.
- सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तक चले लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद महेश, रोबिन और शुभम के शवों को भी यमुना से बरामद कर लिया गया.