उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली हादसा: 24 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, सभी छह शव बरामद

यूपी के शामली में हुए दर्दनाक हादसे में 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए हैं. मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए.

By

Published : Sep 16, 2019, 5:08 PM IST

शामली:जिले के कैराना क्षेत्र में रविवार को मलकपुर के 18 युवक जागरण की हवन सामग्री विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नहाते समय सात युवक गहरे पानी में डूब गए थे. उनमें से एक को किसानों ने बचा लिया था, जबकि छह अन्य गहरे पानी में डूब गए थे. सभी शवों की तलाश में एसडीआरएफ, पीएसी की टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था. 24 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार की दोपहर एक बजे तक यमुना से सभी शव निकाल लिए गए हैं.

छह शव यमुना नदी से निकाल लिए गए.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के 18 युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूबने पर किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ देर बाद अनुज, भारत और विशाल के शव भी बरामद हो गए थे.
  • अन्य तीन युवकों के शवों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम और लोकल गोताखोरों को लगाया गया था.
  • सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तक चले लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद महेश, रोबिन और शुभम के शवों को भी यमुना से बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान

दो-दो लाख की आर्थिक सहायता
शामली जिले में यमुना नदी पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है.

cm योगी का ट्वीट.

यमुना नदी में मोहम्मदपुर राई गांव के पास सात युवकों के डूबने की सूचना मिली थी. इनमें से एक को मौके पर ही सकुशल निकाल लिया गया था, बाकि 6 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. परिजनों की सुपुर्दगी में दे दी गई है. माननीय मुख्यमंत्री के अनुसार जिला प्रशासन ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.
-अमित पाल शर्मा, एसडीएम कैराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details