शामली: जिले में पुलिस व गो तस्करों के बीच आमने-सामने से गोलियां चलीं. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह गो तस्करों को गिरफ्तार(cow slaughter arrested) कर लिया. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, गोमांस, उपकरण व चोरी की बाइक बरामद हुई है. दो गोवंश को मुक्त कराया गया है.
मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के जहानपुरा रोड का है. यहां शनिवार को पुलिस को तालाब के निकट जंगल में गोकशी किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी के प्रयास में जुट गई. पुलिस के मुताबिक घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने कब्रिस्तान में झाड़ियों की आड़ लेते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी.
हालांकि, मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक कुंतल गो-मांस, उपकरण, दो अवैध तमंचे, दो खोखे एवं दो जिंदा कारतूस तथा दो चोरी की बाइकें बरामद हुईं हैं. साथ ही पुलिस द्वारा दो गोवंश को जिंदा मुक्त कराया गया.