उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में पुलिस व गो तस्करों के बीच चलीं गोलियां, हथियारों समेत छह गिरफ्तार - Encounter between police cow slaughter

शामली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छह गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

etv bharat
शामली

By

Published : Sep 10, 2022, 6:38 PM IST

शामली: जिले में पुलिस व गो तस्करों के बीच आमने-सामने से गोलियां चलीं. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह गो तस्करों को गिरफ्तार(cow slaughter arrested) कर लिया. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, गोमांस, उपकरण व चोरी की बाइक बरामद हुई है. दो गोवंश को मुक्त कराया गया है.

मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के जहानपुरा रोड का है. यहां शनिवार को पुलिस को तालाब के निकट जंगल में गोकशी किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी के प्रयास में जुट गई. पुलिस के मुताबिक घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने कब्रिस्तान में झाड़ियों की आड़ लेते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी.

हालांकि, मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ. एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक कुंतल गो-मांस, उपकरण, दो अवैध तमंचे, दो खोखे एवं दो जिंदा कारतूस तथा दो चोरी की बाइकें बरामद हुईं हैं. साथ ही पुलिस द्वारा दो गोवंश को जिंदा मुक्त कराया गया.

एसपी ने बताया कि आरोपी चार गोवंशों को हरियाणा से लाए थे, जिनमें दो गोवंशों का वध कर दिया था. मुक्त कराये गए दो गोवंश को काटने की तैयारी चल रही थी. आरोपियों की पहचान अंसार, शादाब, अफताब, इस्तकार उर्फ पप्पू व सावेज निवासीगण मोहल्ला गुली छड़ियान तथा दानिश निवासी इस्लामनगर कैराना के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में गोकशी के चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वें गोवंश कटान के बाद मीट को हिस्सों में बांट लेते थे. इसके बाद मीट को चोरी की बाइकों पर नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे. इससे वें भारी मुनाफा कमाते थे. एसपी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गोकशी का कार्य किया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ पूर्व के भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पीतल नगरी: गले में तख्ती डाल और हाथ जोड़ थाने पहुंचा गोकशी का आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details