शामली: जिले की कैराना विधानसभा सीट से विधायक नाहिद हसन इन दिनों मुश्किल में हैं. उनके खिलाफ शामली और सहारनपुर में तकरीबन 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. हाल ही में संदिग्ध गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर सरकारी अधिकारियों से अभद्रता और भीड़ को उकसाने के मुकदमे में उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. विधायक की गिरफ्तारी होने की सूरत में भीड़ के आक्रोश को देखते हुए कैराना में पैरामिल्ट्री फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई है.
सपा विधायक नाहिद हसन की बढ़ीं मुश्किलें. क्या है पूरा मामला- संदिग्ध गाड़ी में सवार विधायक नाहिद हसन ने चेकिंग के लिए कागजात मांगने पर एसडीएम कैराना और सीओ राजेश तिवारी के साथ अभद्रता की थी.
- विधायक पर आरोप है कि उनके द्वारा मौके पर भीड़ जमा करते हुए उकसावे भरे बयान दिए गए थे.
- विधायक द्वारा सरकारी अधिकारियों से अभद्रता का वीडियो वायरल हो गया था.
- बार-बार नोटिस और रिमाइंडर दिए जाने के बावजूद विधायक अधिकारियों के पास नहीं पहुंच रहे हैं.
- विधायक द्वारा अभी तक संदिग्ध गाड़ी के सही कागजात भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए हैं.
विधायक के खिलाफ 11 मुकदमे
सपा विधायक के खिलाफ शामली और सहारनपुर में 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. हाल ही में उनके खिलाफ विद्युत विभाग के एसडीओ पर जानलेवा हमले के मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ है. इससे पहले भाजपा के व्यापारियों से सामान नहीं खरीदने के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस विधायक पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तारी के मूड में नजर आ रही है.
कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ अब तक कुल 11 संगीन धाराओं के मुकदमे शामली और सहारनपुर जिले में दर्ज हो चुके हैं. हाल ही में 11वां मुकदमा कैराना कोतवाली में दर्ज हुआ है, चाहें कोई कितना भी ताकतवर हो, कानून की नजरों में सब बराबर हैं. कोई भी गलती करेगा, दबंगई करेगा, जनता को परेशान करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. परिणाम चाहे कुछ भी हो. विधायक को बराबर नोटिस दिए जा रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा पुलिस का सहयोग नहीं किया जा रहा है. पुलिस ने कठोर कार्रवाई के लिए मन बना लिया है.
-अजय कुमार, एसपी शामली