उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत गंभीर - शामली में गांव सकौती

यूपी के शामली में दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in shamli
road accident in shamli

By

Published : Nov 26, 2022, 8:04 PM IST

शामली:जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडौली-चौसाना मार्ग पर स्थित गांव सकौती के निकट शनिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदात भिड़ंत हो गई. भिड़ंत में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में सतवीर (44) निवासी गांव कमालपुर झिंझाना की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा साबिर और शाहिद निवासी गांव बूडाखेड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. झिंझाना थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर महिला टीचर की मौत, बेटी बोली- ड्राइवर ने सुन लिया होता तो मां बच जाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details