उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद छात्र महासभा का प्रदर्शन, उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग - शामली समाचार

उन्नाव दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. शामली जिले में भी रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग की. रालोद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए.

रालोद छात्र महासभा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 2, 2019, 9:22 AM IST

शामली:उन्नाव कांड के विरोध में गुरुवार को रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ता बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैराना तहसील पहुंचे. रालोद कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमित पाल शर्मा को सौंपते हुए आरोपी बीजेपी विधायक को फांसी दिए जाने की मांग की.

रालोद छात्र महासभा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
आंदोलन की दी चेतावनी-
  • रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी विधायक पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
  • कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने ऐक्सीडेंट कराके पीड़िता की हत्या का प्रयास किया.
  • कार्यकर्ताओं ने कहा कि परिवार के लोगों की हत्या करा दी गई, लेकिन अभी तक विधायक के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है.

दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी विधायक ने पीड़िता की हत्या का प्रयास किया . ट्रक से कराए गए ऐक्सीडेंट में पीड़िता के परिवार के लोगों की हत्या करा दी गई. जिसके विरोध में हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि आरोपी विधायक को फांसी की सजा दी जाए.
राजन जावला, जिला महासचिव, रालोद छात्र महासभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details