पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ शामली का लाल, बड़े भाई ने की बदले की मांग - पुलवामा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा हुए आंतकी हमले में अब तक 40 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं शामली जिले के भी प्रदीप कुमार भी इस हमले में शहीद हो गए हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही उनके परिवार में मातम छाया हुआ है.
शामली : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ में तैनात शामली जिले के बनत गांव का जवान प्रदीप शहीद हो गया. इस घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो शहीद प्रदीप कुमार के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का देर रात्रि में शहीद के घर पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई में जुट गए. शहीद हुए प्रदीप के बड़े भाई जो आइटीबीपी फोर्स में तैनात है. भाई की शहादत पर उन्होंने आतंकियों से बदला लेने की मांग की है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जहां 40 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं. वहीं सीआरपीएफ में तैनात शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बनत निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश भी आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही शहीद हुए प्रदीप के परिवार में कोहराम मच गया. प्रदीप के शहीद होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही हर कोई शहीद प्रदीप के घर की और पहुंच गया. गांव के आसपास के लोग भी शहीद परिवार के घर पर जमा होने लगे.
शहीद हुए प्रदीप के भाई का कहना है कि उन लोगों को बटालियन से सूचना मिली थी कि आतंकी हमले में प्रदीप शहीद हो गया है. वह 21 वीं बटालियन में तैनात था और करीब 12 सालों से सीआरपीएफ में नौकरी कर रहा था. शहीद प्रदीप कुमार के परिवार में वह तीन भाई और एक बहन है. प्रदीप के एक बेटा और एक बेटी है जो पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं प्रदीप कुमार के भाई संजय का कहना है कि देश को इसका बदला लेना चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक की एक बार फिर से जरूरत है. देश के जवानों के ऊपर हुए आतंकी हमले का बदला देश को जल्द देना चाहिए.