उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कांवड़ ड्यूटी से 21 पुलिसकर्मी नदारद, सीओ ने दर्ज की प्रतिकूल प्रविष्टि

शामली में सीओ सोमवार को कैराना और झिंझाना में कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान 21 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही के चलते जीडी में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई.

etv bharat
21 पुलिसकर्मी नदारद

By

Published : Jul 19, 2022, 6:47 AM IST

शामली: जिले में सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान 21 पुलिसकर्मी कांवड़ ड्यूटी से नदारद पाए गए. निरीक्षण पर निकले सीओ ने प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित पर जीडी में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की.

कांवड़ यात्रा के लिए अधिकारी पुख्ता इंतजामात सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं. लेकिन, बावजूद इसके कई स्थानों पर लापरवाही देखने को मिल रही है. ऐसा ही मामला उस समय प्रकाश में आया जब सीओ के निरीक्षण में कांवड़ ड्यूटी में तैनात 21 पुलिसकर्मी नदारद मिले. संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जीडी में रिपोर्ट लिखते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी की गई.

शामली जिले के कैराना सर्किल सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना कैराना और झिंझाना में कांवड़ मार्गो के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने कांवड़ ड्यूटी चार्ज के हिसाब से तैनात किये गए पुलिसकर्मियों की सजगता एवं उपस्थिति का भी जायजा लिया. इनमें कुल 21 सुरक्षाकर्मी अनुपस्थित पाए गए. सीओ के निर्देश पर अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में नोट किए. इनमें सिपाही और होमगार्ड बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सीओ ने सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी प्वांइटों पर सजगता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़े-सिविल ड्रेस में निकले पुलिस कमिश्नर, कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से मिले नदारद

सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि, कांवड़ मार्गो के निरीक्षण के दौरान कैराना में सात और झिंझाना में 14 सुरक्षाकर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं. इनमें सिपाही और होमगार्ड शामिल थे. अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए कोतवाली कैराना और झिंझाना में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गयी, ताकि कोई भी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करें. इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भी भेजी गई.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details