उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने लूटा बिजलीघर - बिजलीघर में लूट

यूपी के शामली में खाकी वर्दीधारी बदमाश खुद को पुलिसवाला बताकर बिजलीघर में घुस गए. बिजलीघर में घुसे बदमाशों ने दो कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर बंधक बनाते हुए करीब 30 लाख रुपये का तांबा लूट लिया. वारदात की सूचना पर बिजली विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
चोरी की जांच करती पुलिस.

By

Published : Oct 13, 2020, 6:05 PM IST

शामली:लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से यूपी में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है. शामली जिले में भी बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस की वर्दी पहनकर एक बिजलीघर जा पहुंचे. बिजलीघर में घुसे बदमाशों ने कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर करीब 30 लाख रुपये का तांबा लूट लिया. लूटपाट के बाद बदमाश तांबे को डीसीएम में लादकर फरार हो गए.

बिजलीघर में चोरी.

क्या है पूरा मामला
वारदात जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेहटा याकूबपुर की बताई जा रही है. यहां पर विद्युत विभाग का 5 एमवीए का बिजलीघर है. बताया जा रहा है कि सोमवार की मध्यरात्रि तीन खाकी वर्दीधारी लोग बिजलीघर पर पहुंचे थे. उन्होंने बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों एसएसओ रोहताश और मोनू को बताया कि वे पुलिसवाले हैं और गांव में दबिश डालने के लिए यहां पहुंचे हैं. इसके बाद वर्दीधारी गांव के लोगों के नाम और पते की तस्दीक करने और कर्मचारियों से पूछताछ के बहाने बिजलीघर के अंदर घुस गए. आरोप है कि इसके बाद वर्दीधारी बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को गनप्वाइंट पर लेकर चारपाई पर उल्टा लिटाकर बंधक बना लिया.

बिजलीघर से लूटा 30 लाख का कॉपर
वारदात के दौरान बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रोहताश ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें हथियारों से आतंकित करते हुए बंधक बना लिया. इसके बाद उन्हें चारपाई से उठने भी नहीं दिया. एक बदमाश बिजलीघर के बाहर नजर रख रहा था, जबकि दो अन्य बदमाशों ने बिजलीघर में रखे करीब दो करोड़ कीमत के खराब ट्रांसफार्मर से तकरीबन 30 लाख रुपये का तांबा लूट लिया. तांबा लूटने के बाद बदमाश उसे एक डीसीएम में लादकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों और पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना पर सुबह के समय थानाभवन सीओ अमित सक्सेना और थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की. सीओ अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही सुराग तलाशते हुए केस को वर्कआउट कर लेगी.

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट
विद्युत विभाग के जेई कुलदीप शर्मा ने बताया कि रात में दो एसएसओ बिजलीघर पर तैनात थे. उन्होंने बताया कि रात में कुछ बदमाश खाकी वर्दी में बिजलीघर पर पहुंचे थे, जो कर्मचारियों को गांव में दबिश डालने की बात कहकर पूछताछ के लिए अंदर घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया. जेई ने बताया कि बदमाश बिजलीघर पर मौजूद एक 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से करीब 30 लाख रुपये की कॉपर की कॉयल निकालकर अपने साथ ले गए हैं. वारदात के संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details