शामली: कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. विधायक के खिलाफ तीन संगीन मुकदमों में गिरफ्तारी और एक मुकदमें में सर्च वारंट जारी हो चुके हैं. वारंट लेकर पुलिस टीम विधायक के घर पहुंची, तब तक वो मौके से फरार हो गए.
जानें पूरा मामला-
- नाहिद हसन के खिलाफ शामली और सहारनपुर जिलों में अब तक 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं.
- हाल में संदिग्ध गाड़ी के कागजात मांगने पर उन्होंने एसडीएम और सीओ के साथ अभद्रता की थी.
- इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
- इस मुकदमे में अब तक संदिग्ध गाड़ी के कागजात विधायक ने पुलिस को नहीं दिखाये हैं.
- संदिग्ध गाड़ी के मामले में विधायक के खिलाफ कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किए हैं.
- तीन अन्य संगीन मुकदमों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी न्यायालय ने जारी किये हैं.
- शनिवार को अधिकारी भारी फोर्स के साथ विधायक की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पहुंचे.
- तब तक विधायक अपने आवास से फरार हो गये.
- विधायक के आवास की तलाशी भी ली गई.