उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने डाली दबिश

यूपी के शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार करने पुलिस वारंट के साथ उनके आवास पहुंची. तब तक सपा विधायक संदिग्ध गाड़ी लेकर फरार हो गए. विधायक के खिलाफ न्यायालय ने तीन मुकदमों में गिरफ्तारी और एक मुकदमें में सर्च वारंट जारी किया है.

सपा विधायक नाहिद हसन.

By

Published : Sep 21, 2019, 7:17 PM IST

शामली: कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. विधायक के खिलाफ तीन संगीन मुकदमों में गिरफ्तारी और एक मुकदमें में सर्च वारंट जारी हो चुके हैं. वारंट लेकर पुलिस टीम विधायक के घर पहुंची, तब तक वो मौके से फरार हो गए.

सपा विधायक नाहिद हसन की बढ़ी मुश्किलें.


जानें पूरा मामला-

  • नाहिद हसन के खिलाफ शामली और सहारनपुर जिलों में अब तक 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं.
  • हाल में संदिग्ध गाड़ी के कागजात मांगने पर उन्होंने एसडीएम और सीओ के साथ अभद्रता की थी.
  • इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
  • इस मुकदमे में अब तक संदिग्ध गाड़ी के कागजात विधायक ने पुलिस को नहीं दिखाये हैं.
  • संदिग्ध गाड़ी के मामले में विधायक के खिलाफ कोर्ट ने सर्च वारंट जारी किए हैं.
  • तीन अन्य संगीन मुकदमों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी न्यायालय ने जारी किये हैं.
  • शनिवार को अधिकारी भारी फोर्स के साथ विधायक की गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पहुंचे.
  • तब तक विधायक अपने आवास से फरार हो गये.
  • विधायक के आवास की तलाशी भी ली गई.

पढ़ें:- गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर सपा विधायक और एसडीएम में जमकर तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल

विधायक के आवास पर पुलिस टीम वारंट लेकर पहुंची थी. तब तक विधायक संदिग्ध गाड़ी और साथियों के साथ फरार हो गए. विधायक के खिलाफ अब तक संगीन धाराओ में 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. इनमें हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास मामले शामिल हैं. तीन मुकदमों में माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. एक मामले में सर्च वारंट भी न्यायालय ने जारी किया है.
-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details