शामली: CAA को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रहे विरोध के मद्देनजर जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. इस दौरान साइबर सेल को अलर्ट जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया को नजर रखने को कहा गया है.
CAA को लेकर शामली में अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - शामली की खबर
यूपी के शामली में नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद चल रहे विरोध को देखते हुए जनपद में अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में सोमवार को सुबह से ही पुलिस सक्रिय नजर आई. पुलिस ने इस दौरान सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.
पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील
हाई अलर्ट जारी
- CAA के राज्यसभा और लोकसभा में पारित होने के पहले से ही देशभर में विरोध हो रहा है.
- राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद दिल्ली के बाद अलीगढ़ में हुई शांतिभंग की वारदातों के मद्देनजर यूपी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.
- इसी क्रम में शामली में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है.
- एसपी अमित जायसवाल के नेतृत्व में फोर्स ने बाजारों और मिश्रित आबादी के स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला.
- उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.
- साइबर सैल को अलर्ट पर रखते हुए सोशल मीडिया पर भी सख्त नजर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
पूरे जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सुबह से ही लगातार भ्रमणशील है. जिले में सेक्टर और जोनल व्यवस्था लागू है. दिल्ली और अलीगढ़ में हुई घटनाओं के मद्देनजर संवेदनशीलता बरती जा रही है. जनप्रतिनिधियों और हर समुदाय के मुख्य व्यक्तियों से संवाद कर अफवाहों और असामाजिकतत्वों पर लगाम कसी जा रही है.
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली