शामली:जिले में ई-रिक्शा चालकों की तादात इतनी ज्यादा हो गई है कि सवारियां भरने को लेकर आए दिन उनमें मारपीट आम बात हो गई है. ऐसी ही एक घटना कैमरे में कैद हो गई, जब सवारी बैठाने को लेकर शुरू हुए विवाद में ई-रिक्शा चालकों के दो पक्षों में बाजार में मारपीट हो गई.
ई-रिक्शा चालकों से आम नागरिक परेशान
- जनपद की सड़कों पर ई-रिक्शा लोगों को सहूलियत देने के बजाय अब परेशान करते नजर आ रहे हैं.
- शहर में इनकी तादात बहुत बढ़ गई है.
- सवारियां बैठाने की होड़ में ई-रिक्शा चालकों में बीच सड़क पर मारपीट की घटनाएं अब आम होती नजर आ रही हैं.
- ई-रिक्शा की बढ़ती तादात से सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.