उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में जमात के संपर्क में आया शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. यहां तबलीगी जमात के संपर्क में आए एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने संक्रमित मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है.

शामली में जमात के संपर्क में आया शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
शामली में जमात के संपर्क में आया शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 18, 2020, 8:32 AM IST

शामली:जिले में कोराना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. यहां पर तबलीगी जमात के संपर्क में आए एक नागरिक की कोराना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिले में अब तक कोराना संक्रमण के 18 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 17 एक्टिव मरीजों का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुआ है.

शामली जिले में तबलीगी जमात के संपर्क में आए एक नागरिक को कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है. नागरिक शामली के मोहल्ला तैमूरशाह का रहने वाला है. मेरठ मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टरों ने संक्रमित मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

तबलीगी जमात से जुड़े अधिकांश मामले

  • शामली जिले में कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
  • यहां अब तक 18 पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 तबलीगी जमात या फिर उनके संपर्क में आए लोगों के हैं.
  • जिले में कोरोना संक्रमण के रूप में पहला मामला दुबई से लौटे कैराना के युवक में देखने को मिला था, जो फिलहाल ठीक होकर घर जा चुका है.
  • नये मरीज समेत फिलहाल सभी 17 एक्टिव मरीजों को झिंझाना में बनाए गए लेवल-1, कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शामली जिले की 65 टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई हैं. इनमें से 64 रिपोर्ट निगेटिव और एक पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव मरीज शामली के तैमूरशाह मोहल्ले का रहने वाला है, जो आसाम के तबलीगी जमात से जुड़े व्यक्ति के संपर्क में आया था. फिलहाल जिले की 34 रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग हैं. कोराना संक्रमित पाए गए मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान और उन्हें क्वारेंटाइन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
- जसजीत कौर, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details