शामली: जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की हथियारों के सौदागर से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश हथियारों की तस्करी करता था और आज सप्लाई देने के लिए शामली में आया था. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया. मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिसकर्मी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया.
शामली: मुठभेड़ में एक बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार - शामली में मुठभेड़
जिले में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा. दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
पुलिस और बदमाशों की मुठभेंड़
कैसे पकड़ा गया बदमाश
- कैराना कोतवाली क्षेत्र में देर रात यह मुठभेड़ सहपत गांव के पास उस वक्त हुई, जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए.
- बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई.
- पुलिस का कहना है कि करीब आधा घंटे चली मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
- गिरफ्तार बदमाश का नाम सुलेमान पुत्र मुस्तफा निवासी तीतरवाड़ा कैराना बताया गया है.
- पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 10 देसी तमंचे, चार विदेशी पिस्टल, 6 मैगजीन और करीब 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
- बदमाश के पास से मिली बाइक भी लूट की बताई गई है.
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी सचिन घायल हुआ है, जबकि बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है. दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. उसे भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके लिए आसपास के जिलों से जानकारी मांगी जा रही है.
-राजेश श्रीवास्तव, एएसपी
Last Updated : Jun 27, 2019, 10:09 AM IST