शामली:नवरात्र में लोग मां के विभिन्न स्वरूपों का पूजन कर खुशहाली की मन्नते मांगते हैं. दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन मां के कन्या स्वरूप को भोजन कराने के लिए सुबह से ही छोटी बच्चियों की तलाश शुरू हो जाती है, लेकिन इसके उलट मां के गर्भ में पल रही कन्याओं के प्रति आज भी लोगों का रवैया नहीं बदल पाया है. यूपी के शामली जिले में तालाब के किनारे पड़ा मिला बच्ची का शव समाज के ऐसे ही कलंकित चेहरे को प्रदर्शित करता नजर आया.
शामली में तालाब के किनारे मिला नवजात बच्ची का शव - जलालाबाद क्षेत्र
हमें मां चाहिए...बहन भी चाहिए...पत्नी भी चाहिए, लेकिन बेटी नहीं चाहिए! ऐसी सोच रखने वाले लोग ही समाज को कलंकित करते हैं. सिर्फ बेटा पैदा होने की चाहत की वजह से मासूम नवजात बच्चियों के शव सड़क किनारे, तालाब, झाड़ियों या फिर कूड़ेदान में पड़े मिलते हैं. शामली के जलालाबाद क्षेत्र में भी एक तालाब के किनारे ऐसी ही मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है.
शामली में नवजात बच्ची की तालाब किनारे मिली लाश.
यह है पूरा मामला
- जलालाबाद कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर तालाब के निकट एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ.
- राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
- शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जलालाबाद के तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
-राजेश तिवारी, सीओ थानाभवन