उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात मुकीम काला को एनकाउंटर का डर, मां ने लगाई सुरक्षा की गुहार - मुकीम काला की मां ने लगाई सुरक्षा की गुहार

यूपी समेत देश के कई राज्यों में मोस्टवांटेड रहे कुख्यात बदमाश मुकीम काला को अब एनकाउंटर का डर सता रहा है. शातिर बदमाश को हाल ही में हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूपी की सहारनपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. यूपी में शातिर अपराधियों पर कसे जा रहे शिकंजे के चलते अब मुकीम काला की मां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

etv bharat
मुकीम काला को एनकाउंटर का डर

By

Published : Feb 8, 2021, 1:23 PM IST

शामली: देश के कई राज्यों में संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला वेस्ट यूपी के शामली जिले का शातिर अपराधी मुकीम काला फिलहाल जेल में है. उसे हाल ही में हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूपी के सहारनपुर की जेल में शिफ्ट किया गया है. यूपी की जेल में आने के बाद अब शातिर को अपने एनकाउंटर का डर सताने लगा है.

मुकीम काला की मां.
कुख्यात बदमाश मुकीम काला शामली जिले के कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा का निवासी है. उसे हाल ही में कुरुक्षेत्र से यूपी की सहारनपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. यूपी समेत देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बने इस बदमाश को यूपी एसटीएफ ने पांच साल पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कुख्यात के खिलाफ थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं. यूपी में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है. ऐसे में हरियाणा से यूपी की जेल में आने के बाद मुकीम काला को खुद के एनकाउंटर का डर सता रहा है. इसी के चलते शातिर बदमाश मुकीम काला की मां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है.मां बोली, हो सकता है एनकाउंटरकुख्यात मकीम काला की मां मीना ने बताया कि उसके बेटे मुकीम काला को सहारनपुर जिला कारागार में रखा गया है. उन्हें आशंका है कि उसके बेटे का एनकाउंटर हो सकता है. इसके चलते उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी बेटे की सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. गौरतलब है कि यूपी में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सरकार विशेष कार्रवाई कर रही है. यही कारण है कि कुख्यात अपराधी अब यूपी की जेलों में आने से भी डर रहे हैं. ऐसा ही यूपी के कुछ अन्य कुख्यात अपराधियों के मामले में भी देखने को मिल चुका है.

लंबी चौड़ी है अपराधों की फेरहिस्त
शातिर अपराधी मुकीम काला के अपराधों की फेरहिस्त काफी लंबी-चौड़ी है. फिलहाल शातिर और उसके गिरोह के अधिकांश बदमाश विभिन्न जेलों में बंद है. गिरोह के कुछ बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर भी कर चुकी है. एसटीएफ ने गिरफ्तारी के दौरान मुकीम काला के कब्जे से एक एके-47 रायफल, एक रिवॉल्वर, पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की थीं. इस शातिर के जेल में होने के कारण यूपी के कैराना में भी अपराधियों की सक्रियता बेहद कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details