उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में 12 वर्षीय कशोरी के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस - crime news of shamli

जिले में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. जहां पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है और शामली पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई है.

12 वर्षीय कशोरी के साथ दुष्कर्म

By

Published : Jun 17, 2019, 1:27 PM IST

शामली: घटना कैराना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां 12 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद किशोरी को बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए. एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

12 वर्षीय कशोरी के साथ दुष्कर्म.

क्या है पूरा मामलाः

  • 12 वर्षीय किशोरी दुकान पर कुछ समान लेने गई थी.
  • इस दौरान युवक ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.
  • किशोरी को बेहोशी की हालत मे छोड़कर फरार हो गए.
  • पीड़ित पक्ष ने कैराना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था.
  • पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से सांठगांठ के चलते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
  • आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं ,जबकि पुलिस उन्हें निर्दोष साबित करने में लगी हुई है.
  • पीड़ित पक्ष ने अधिकारियों से मामले की जांच कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

पीड़िता के मेडिकल परीक्षण के बाद बयान दर्ज करा दिए गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. 2 दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.

-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसएसपी शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details