शामली: कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को फास्ट ट्रैक कोर्ट से धोखाधड़ी के मामले में अंतरिम जमानत मिली है. विधायक ने कैराना कोर्ट में वकीलों के चैंबर में पहुंचकर उनका आभार जताते हुए कैमरे के सामने अपनी बात रखी.
नाहिद हसन को मिली अंतरिम जमानत. नाहिद हसन को मिली अंतरिम जमानत
- विधायक नाहिद हसन ने कहा कि उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा था.
- सभी वकीलों ने उनका साथ दिया, जिसके बाद अब वे कठिनाई से बाहर निकल पाए हैं.
- विधायक ने कहा कि झूठ का बोलबाला हो रहा था, लेकिन यह सच्चाई की जीत है.
- नाहिद हसन ने कहा कि वे अब घर नही बैठेंगे, यदि गरीब पर अन्याय हुआ, तो बर्दाश्त नही होगा.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट: पूर्व सपा विधायक के बेकाबू हाथी ने गांव में मचाया उत्पात
टल सकती है विधायक की गिरफ्तारी
9 सितंबर 2019 को संदिग्ध गाड़ी के कागजात दिखाने को लेकर एसडीएम और सीओ कैराना से विधायक नाहिद हसन की तीखी नोकझोंक हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमों का ब्यौरा खोल दिया. 21 सितंबर को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विधायक के आवास पर कुर्की की घोषणा का नोटिस भी चस्पा किया था और उनकी धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. उनके हाथ कुछ भी नहीं आने के चलते विधायक को भगौड़ा भी घोषित कर दिया गया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद विधायक नाहिद हसन को कुछ मुकदमों में कोर्ट से राहत मिल गई है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी टलती नजर आ रही है.