शामली:जिले केकांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी में मंगलवार को किसान अपने खेतों में तेंंदुए के पैरों के निशान देखे. निशान देखकर किसानों के होश उड़ गए. पैरों के निशान के आधार पर ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुए की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ग्राम प्रधान संदीप पंवार ने वन विभाग को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी दी.
शामली: कांधला के गांव में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
कांधला थाना क्षेत्र में तेंदुए होने की सूचना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने पैरों के निशान देखकर तेंदुए के होने की बात कही है.
पैरों के निशान के आधार पर तेंदुए की तलाश करते ग्रामीण
क्या है पूरा मामला-
- मंगलवार को जब किसान अपने खेतों पर गए तो उन्होंने खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान देखे.
- ग्राम प्रधान संदीप पंवार ने वन विभाग को जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी दी.
- सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
- मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने पैरों के निशान देखकर तेंदुए के होने की बात कही है.
- ग्रामीणों में फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है.
जानवर के पैरों के निशान मिले हैं, जो प्रथम दृष्ट्या तेंदुए के होने की प्रतीत हो रहे हैं. फिलहाल जानवर के पद चिन्हों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. वनकर्मियों ने भी ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. हमने किसानों से झुंड बनाकर खेतों में जाने की अपील की है.
-विपिन कुमार , वन विभाग कर्मचारी