शामली:उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा सरकार ने यूपी से जुड़े बॉर्डर एरिया पर स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी हैं. हरिद्वार कुंभ से आने वाले और प्राइवेट वाहनों से यूपी से हरियाणा में दाखिल होने वाले लोगों की बॉर्डर पर ही कोरोना जांच की जा रही है.
शामली में बॉर्डर पर टीमें तैनात
यूपी का शामली जनपद हरियाणा राज्य से सटा हुआ है. जिले से करनाल और पानीपत के जरिए हरियाणा में आवागमन होता है. जिले से होकर गुजरने वाले मेरठ-करनाल हाइवे और पानीपत-खटीमा राजमार्ग दिन-रात वाहनों से गुलजार रहता है. अब हरियाणा सरकार ने यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने शामली के बिडौली और पानीपत बॉर्डर पर कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी है. इन टीमों के साथ पुलिस बल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गई है, ताकि जांच में आनाकानी करने वाले लोगों को समझाया जा सके.