उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: यमुना नदी में डूबे चार युवक, एक की मौत

यूपी के शामली जिले के कैराना में यमुना ब्रिज पर कांवडियों को देखने आए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबे 3 युवकों को गोताखोरों और पीएसी के जवानों ने बचा लिया जबकि एक का शव 15 मिनट बाद पानी से बाहर निकाला गया.

गोताखोर टीम.

By

Published : Jul 29, 2019, 10:43 AM IST

शामली: जिले के कैराना में यमुना ब्रिज पर कांवडियों को देखने के लिए आए चार युवक नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगे. सुरक्षा के लिए मौके पर तैनात गोताखोरों और पीएसी के जवानों ने तीन युवकों को बचा लिया जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिसका शव 15 मिनट बाद पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

यमुना नदी में डूबने से एक युवक की मौत.

क्या है पूरा मामला-

  • दीपक, हेमंत, मोहित और विकास हरियाणा के पानीपत स्थित जगदीश नगर निवासी थे.
  • चारों युवक कैराना स्थित यमुना ब्रिज पर कांवडियों को देखने के लिए आए थे.
  • यमुना में नहाने समय अचानक चारों युवक गहरे पानी में डूबने लगे.
  • मौके पर तैनात गोताखोर, पुलिस और जवानों ने विशेष ऑपरेशन चलाकर तीन युवकों को बचा लिया.
  • दुर्घटना में दीपक यमुना नदी में डूब गया.
  • गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर करीब 15 मिनट के बाद अचेत अवस्था में दीपक के शव को यमुना नदी से बाहर निकाला.
  • डाक्टरों द्वारा औपचारिक पुष्टि किए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई.

यमुना नदी में डूबने के बाद एक युवक का शव सीएचसी कैराना पर लाया गया था. शव वाहन के द्वारा मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए झिंझाना भिजवा दिया गया है. ये लोग कांवडियों को देखने के लिए कैराना के यमुना ब्रिज पर आए थे. इसके बाद इन्होंने नहाने का प्लान बनाया. नहाते वक्त चारों युवक पानी में डूबने लगे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया.
-डा.रमेश चंद्रा, चिकित्साधीक्षक, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details