उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुआल के ढेर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

यूपी के शामली में रात के समय कैराना क्षेत्र में लगे पुआल के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. भयंकर आग की लपटों को देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की कई टीमों ने आग को फैलने से रोकने के लिए रातभर मशक्कत की.

etv bharat
शामली में अज्ञात कारणों से लगी आग

By

Published : Feb 24, 2021, 1:27 PM IST

शामली: जिले के कैराना में भीषण अग्निकांड सामने आया है. यहां पर झिंझाना बाईपास के पास लगे पुआल के कुछ ढेर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों और खेत मालिकों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई टीमें रातभर आग को काबू करने के प्रयासों में जुटी रही, तब जाकर ये आग काबू में आयी.

शामली में अज्ञात कारणों से लगी आग
क्या है पूरा मामलाकैराना के झिंझाना बाईपास मार्ग के निकट कुछ लोगों ने सड़क किनारे खाली जमीन पर पुआल के स्टॉक जमा कर रखे थे. मंगलवार की देर रात अचानक पुआल के बड़े-बड़े ढेरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग ने मौके पर खड़े एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आस-पास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मचने पर उन्होंने मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें फौरन मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी.जेसीबी मशीनों से सुरक्षित किया इलाकापुआल के ढेर में लगी आग लगने के बाद इसे पूरी तरह से बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधनों की जरूरत होती है. इसके चलते दमकल विभाग की टीम ने सबसे पहले आग को बढ़ने से रोकने और इलाके को सुरक्षित रखने के प्रयास शुरू किए. आग को बढ़ने से रोकने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया, जिससे ढेर के चारों तरफ गड्ढे खुदवाकर आस-पास सूखे पुआल को अलग किया गया. इस कार्य में आस-पास के लोगों ने भी खुद के संसाधनों से दमकल विभाग की मदद की.

गैर जनपदों से भी बुलाए फायर टेंडर
आग पर काबू पाने के लिए मुजफ्फरनगर समेत आस-पास के जनपदों से भी दमकल विभाग के फायर टेंडर बुलाए गए थे. शामली से सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही कैराना यूनिट व सदर फायर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया था. मुजफ्फरनगर समेत अन्य स्थानों से भी गाड़िया मंगाई गई. उन्होंने बताया कि पुआल के ढेर के चारों और जेसीबी मशीनों से खुदाई कराते हुए सबसे पहले आग को फैलने से रोका गया. नुकसान का आंकलन स्टॉक मालिक द्वारा जानकारी देने के बाद ही लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details