उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्जी दारोगा बन सपने सजाए शादी के, किस्मत फूटी... दिन आए बर्बादी के

By

Published : Oct 12, 2019, 8:11 PM IST

यूपी की शामली पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. दरअसल बेरोजगार होने की वजह से युवक के लिए शादी के रिश्ते नहीं आ रहा थे. जिसके चलते शादी कराने के लिए वह रिश्तेदारियों और परिचितों को दरोगा बताकर रौब गालिब किया करता था.

फर्जी दारोगा

शामली: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस की वर्दी पहनकर और अपने आप को दारोगा बताकर शादी कराने के लिए रिश्तेदारियों में अपना परिचय देता था. युवक ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण उसके शादी के रिश्ते नहीं आ रहा थे, जिससे परेशान होकर वह अपने परिचितों को दारोगा बताकर रौब जमाया करता था.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला?
  • बाबरी पुलिस ने पुलिस वर्दी में एक युवक को गिरफ्तार किया.
  • युवक बस स्टैंड पर खड़ा होकर रौब गालिब कर रहा था.
  • पुलिसकर्मियों द्वारा बैच नंबर पूछने पर युवक चकरा गया.
  • युवक का भेद खुलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
  • पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यश कुमार बताया.


बेरोजगारी छिपाने के लिए पहन ली पुलिस की वर्दी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्रेजुएट होने के बाद भी बेरोजगार है. बेरोजगारी के कारण उसके लिए शादी के रिश्ते नहीं आ रहे थे. इस कारण उसने पुलिस की वर्दी, बैच आदि खरीद लिए थे और लोगों से मेल-जोल बनाने के लिए अनजान शादियों में आने-जाने लगा था.

थाना बाबरी क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक युवक उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर तस्दीक की, तो पता चला कि वह फर्जी दारोगा है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से पुलिस की वर्दी, स्टार, बेल्ट आदि बरामद हुआ है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है.
राजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details