उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत - शामली समाचार

etv bharat
पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट.

By

Published : Jan 31, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:54 PM IST

17:34 January 31

उत्तर प्रदेश के शामली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. धमाके की गूंज मीलों दूर तक सुनाई दी. पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री मालिक और तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के शव बरामद किया है.

विस्फोट में 5 लोगों की मौत.

शामली: जिले के कांधला कस्बे में आबादी से बाहर खेतों में संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें भी मौके पर पहुंच गई. टीमों द्वारा आग बुझाते हुए फैक्ट्री के मलबे से पांच शव बरामद किए गए हैं. 

  • कांधला कस्बे में दिल्ली रोड़ पर फरमान फायर वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी.
  • पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम अचानक भयंकर विस्फोट हो गया.
  • विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री कई छत उड़ गई. 
  • भयंकर विस्फोट के बाद लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
  • सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई.
  • पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री के मलबे से पांच लाशें बरामद की है.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: बच्चों को छोड़ने के लिए 23 करोड़ की रखी थी डिमांड


बरामद हुए पांच शव
बचाव अभियान के दौरान मौके से अब तक पांच लाशें बरामद हो चुकी है. पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्ट्री के मालिक इंतजार समेत महिला सरस्वती, निर्मला, नरेशो एवं शैंकी नाम के युवक का शव बरामद हुए हैं. सभी मृतक कांधला क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

पुलिस जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवा रही है ताकि फैक्ट्री के अंदर अन्य लोगों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके. फैक्ट्री का मलबा हटने के बाद ही अभियान पूरा होगा. फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन महिलाएं हैं. मृतकों में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है. जब तक सारा मलबा नही हटता, सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे.
-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली


 

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details