शामलीः शराब ठेकेदार से मंथली रिश्वत मांगने के आरोपी आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह का शामली से तबादला कर दिया गया. उनका ऑडियो और व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल हो गया था. उनकी जगह लखनऊ से कुंवरपाल को शामली की कमान सौंपी गई है.
ठेकेदार और आबकारी विभाग में गठजोड़
जिले में शराब ठेकेदारों और आबकारी विभाग के गठजोड़ से शराब ठेकों पर जमकर ओवररेटिंग और मिलावट का धंधा जोर पकड़ रहा है. इसका खुलासा पिछले दिनों एक शराब टेकेदार द्वारा जिला आबकारी अधिकारी का ऑडियो वायरल करने के बाद हुआ. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. इसके साथ ही शासन ने जिला आबकारी अधिकारी का तबादला करते हुए लखनऊ से नये अधिकारी को जिले की कमान सौंपी है.
मंथली मांगने वाले आबकारी अधिकारी का दबादला क्या है पूरा मामला? पिछले दिनों शामली में विशाल निर्वाल नाम के एक ठेकेदार ने जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह की एक ऑडियो और व्हाट्सएप के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल किए थे. वायरल ऑडियो में जिला आबकारी अधिकारी शराब ठेकेदार से मंथली की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही ऊपर तक पैसा पहुंचाने की बात भी उनके द्वारा की जा रही थी. शराब ठेकेदार ने जिला आबकारी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कुछ स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम के निर्देश पर जिला स्तर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई थी, वहीं आबकारी विभाग ने भी जांच के लिए शामली में एक टीम भेजी थी. फिलहाल इस मामले की जांच के दौरान शासन ने हरिओम सिंह को शामली से हटाकर प्रयागराज में आबकारी मुख्यालय पर बुला लिया है.
कुंवरपाल सिंह को मिली कमान इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर नदी में फेंका
कुंवरपाल को सौंपी गई कमान
जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह को शामली से हटाकर कार्यालय आबकारी आयुक्त प्रयागराज में तैनाती दी गई है. उनकी जगह पर सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन लखनऊ के पद पर तैनात कुंवरपाल को जिला आबकारी अधिकारी शामली के रूप में नई तैानाती दी गई है. ऑडियो वायरल होने के बाद जिले में हो रही आबकारी विभाग की किरकिरी के बाद आबकारी मुख्यालय से हुई ये कार्रवाई हरिओम सिंह के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद बड़ी रूप भी ले सकती है.