उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शामली: पर्चियों के खेल में उलझे मरीज, डीएम ने बैठाई जांच

By

Published : Oct 13, 2019, 6:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में सरकारी अस्पतालों में यूं तो एक रुपये की पर्ची पर गरीबों का इलाज करने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को बाहर की दवा लिख दी जा रही है.

शामली में जिला अस्पताल की जांच करते डीएम.

शामलीः एक रुपये की पर्ची पर इलाज कराने की आस में जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की डाक्टरों द्वारा जेब खाली कर दी जा रही है. इन शिकायतों के मद्देनजर जांच करने पहुंचे डीएम अखिलेश सिंह ने जांच बैठा दी है.

जिला अस्पताल में बाहर से दवाईयां लिखे जाने की शिकायत पर डीएम ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में मौजूद कुछ मरीजों ने डाक्टरों द्वारा बाहर से लिखी गई दवाईयों की पर्चियां भी डीएम को दिखाई. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

डीएम ने शामली में सरकारी अस्पतालों की जांच के दिए आदेश.
पढ़ें-फर्जी दारोगा बन सपने सजाए शादी के, किस्मत फूटी... दिन आए बर्बादी के
जिला अस्पताल के बाद डीएम ने आस-पास मौजूद प्राईवेट मेडिकल स्टोर्स को चेक किया. जांच के दौरान मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की बिक्री संबंधित कोई रिकार्ड नहीं मिले. डीएम ने संबंधित अफसरों को जांच कर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
सरकारी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में मुख्य रूप से ये देखना था, कि डाक्टर मरीजों को बाहर से दवाईयां तो नहीं लिख रहे हैं. कुछ मरीजों द्वारा बाहर से दवाईयां लिखे जाने की शिकायत की गई थी. मामले में जांच बैठा दी गई है. कुछ प्राईवेट मेडिकल स्टोरों को भी चेक किया गया. स्टोरों पर दवाईयों की बिक्री से संबंधित कोई लेखा जोखा नहीं मिला. सबंधित अफसरों को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

-अखिलेश कुमार, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details