उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: रात में फुट पैट्रोलिंग पर निकले डीएम और एसपी, ये थी वजह

उत्तर प्रदेश के शामली में जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम ने रात में दल-बल के साथ फुट पैट्रोलिंग की. इस दौरान अक्सर जाम से घिरे रहने वाले स्थानों को चिन्हित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

By

Published : Nov 1, 2019, 2:05 AM IST

फुट पैट्रोलिंग पर निकले डीएम.

शामली:जिला मुख्यालय पर अक्सर लगा रहने वाला जाम दिन-रात के समय लोगों को परेशान करता है. गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बाद तो शहर की मुख्य सड़कों से निकलना मुश्किल ही हो जाता है. इसके चलते डीएम ने रात में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ फुट पैट्रोलिंग की. डीएम ने जाम के स्पॉट को चिन्हित करते हुए समस्या के समाधान के दिशा-निर्देश दिए.

फुट पैट्रोलिंग पर निकले डीएम.

क्या है पूरा मामला

  • शामली जिला मुख्यालय की सड़के दिन और रात में जाम से घिरी रहती है.
  • शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए डीएम रात के समय फुट पैट्रोलिंग पर निकले.
  • फुट पैट्रोलिंग के दौरान डीएम ने जाम के विभिन्न स्पॉट चिन्हित किए.
  • इन स्पॉट को जाम से निजात दिलाने के लिए अमले को दिशा-निर्देश दिए.
  • पैट्रोलिंग के दौरान डीएम-एसपी ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण भी हटवाया.

इसे भी पढ़ें- खस्ताहाल ट्रैफिक व्यवस्था की रिपोर्टिंग देख पत्रकार पर भड़के इंस्पेक्टर, सुनें

शामली में ट्रैफिक की समस्या बहुत दिनों से है. ट्रैफिक में सुधार के लिए समय-समय पर रिव्यू भी किया जाता है. ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार करने और जनसामान्य में विश्वास की भावना कायम करने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पैदल मार्च किया गया है. इस दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जाम के स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
- अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details