शामली:जिला मुख्यालय पर अक्सर लगा रहने वाला जाम दिन-रात के समय लोगों को परेशान करता है. गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बाद तो शहर की मुख्य सड़कों से निकलना मुश्किल ही हो जाता है. इसके चलते डीएम ने रात में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ फुट पैट्रोलिंग की. डीएम ने जाम के स्पॉट को चिन्हित करते हुए समस्या के समाधान के दिशा-निर्देश दिए.
क्या है पूरा मामला
- शामली जिला मुख्यालय की सड़के दिन और रात में जाम से घिरी रहती है.
- शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए डीएम रात के समय फुट पैट्रोलिंग पर निकले.
- फुट पैट्रोलिंग के दौरान डीएम ने जाम के विभिन्न स्पॉट चिन्हित किए.
- इन स्पॉट को जाम से निजात दिलाने के लिए अमले को दिशा-निर्देश दिए.
- पैट्रोलिंग के दौरान डीएम-एसपी ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण भी हटवाया.