उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: छात्र नेता की हत्या का खुलासा, इश्क बना कत्ल की वजह - latest news

यूपी के शामली में छात्र नेता की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक शख्स ने अपने भाई के साथ मिलकर छात्र नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, दरअसल छात्र नेता और उसकी बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जो उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

छात्र नेता की हत्या का खुलासा.

By

Published : Aug 22, 2019, 5:06 PM IST

शामली: जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में हुई छात्र नेता रोहित की ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए आलाकत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस का दावा है कि रोहित मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते मुख्य आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी.

छात्र नेता की हत्या का खुलासा.

क्या है पूरा मामला

  • बुधवार की सुबह बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कुरमाली में छात्र नेता रोहित का शव घर से कुछ दूरी पर जंगलों में पड़ा मिला था.
  • रोहित एक फोन आने के बाद स्कूटी लेकर घर से निकला था, कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी.
  • ब्लाइंड मर्डर की इस वारदात को खोलने के लिए एसपी ने सर्विलांस सेल को एक्टिव कर दिया था.
  • पुलिस ने छानबीन पूरी करते हुए गांव के ही संजीव और उसके भाई बिट्टू को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.

शामली जनपद के बाबरी पुलिस थाना क्षेत्र में रोहित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था. खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी. इस अज्ञात हत्याकांड का बाबरी पुलिस ने मेहनत करके रिकॉर्ड पांच घंटे खुलासा कर दिया है. इस खुलासे के बाद दो मुख्य अभियुक्त और उसके भाई रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया. रोहित का मुख्य आरोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों भाइयों ने मिलकर रास्ते के कांटे को साफ करने का प्लान बनाया. इसके तहत स्कूटी से जा रहे रोहित का पीछा करते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और दो खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया गया है.
अजय कुमार, एसपी, शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details