शामलीःजिले में पहुंची दिल्ली एटीएस की विशेष टीम ने आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रहे कैराना में डेरा डाल लिया है. टीम ने पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैराना और सर्किल के कांधला में छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि किसी बड़ी कार्रवाई करने के इरादे से एटीएस की टीम हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से कैराना कोतवाली में पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में एटीएस गोपनीय तरीके से कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय अधिकारी कार्रवाई के बारे में जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं.
दरअसल, शामली जिले में बुधवार को दिल्ली से एटीएस की विशेष टीम ने दस्तक दी. टीम जिले की कैराना कोतवाली में पहुंची. यहां टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों व नायब तहसीलदार के साथ गोपनीय वार्ता की. इसके बाद एटीएस ने मजिस्ट्रेट व कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान तथा भारी पुलिस बल के साथ कैराना के मोहल्ला दरबारकलां में किराना की दुकान पर छापेमारी की. दुकान के अंदर छानबीन की गई. यही नहीं, टीम ने दूसरी मंजिल पर बने गोदाम की भी तलाशी ली. इसके बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया. दुकानदार से कैराना कोतवाली में पूछताछ करने के बाद टीम सर्किल क्षेत्र के कांधला कस्बे में पहुंच गई.