शामली:प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर तक डेंगू रोग के रोकथाम, बचाव और प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के गठजोड़ से बीमारियों को कम करने का एक्शन प्लान तैयार किया गया है.
डेंगू रोग के रोकथाम के लिए प्रशासन सजग. डेंगू नियंत्रण के लिए तैयार किया गया प्लान
सरकार के आदेश पर स्कूल-कॉलेज में 30 नवंबर तक डेंगू रोग और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा. जिले में मुख्य सचिव के आदेश के तहत समस्त विद्यालयों में गाइड लाइन जारी कर दी गई है. इस प्लान के तहत प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को डेंगू और अन्य रोगों से बचाव की जानकारी देने के लिए नामित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:- शामली: सरकार से लिखित गारंटी मांग रहे विद्युकर्मी, कार्य बहिष्कार जारी
छात्रों को किया जाएगा जागरूक
रोगों से बचाव के लिए शिक्षक असेंबली स्थल पर इसकी जानकारी छात्रों को देकर जागरूक करेंगे. इस एक्शन प्लान के तहत विद्यालयों में समुचित सफाई और वेक्टर जनित रोगों के संचरण पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई भी होगी.
जारी की गई विशेष गाइडलाइन
किसी भी विद्यालय में यदि कोई विद्यार्थी बुखार से पीड़त है और अनुपस्थित है तो इसकी सूचना उस स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल के जरिए सीएमओ को दी जाएगी. विद्यालय के कक्ष को मच्छर रोधी बनाने के लिए खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली भी लगाई जाएगी. इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़े:- यह महिला अपनी 'क्यारी' में संवार रही हैं ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों का जीवन
मुख्य सचिव के आदेशों के अनुपालन में विद्यालयों को गाइडलाइन जारी की गई है. यदि कोई विद्यार्थी लंबे समय तक बुखार के कारण अनुपस्थित है, तो इसकी सूचना स्कूल के माध्यम से मेडिकल विभाग को दी जाएगी. बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, डेंगू मच्छरों के लिए अतिरिक्त पानी और गंदगी को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
-सीमा वर्मा, कार्यवाहक, जिला विद्यालय निरीक्षक