शामली: कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई उनके एक विवादित बयान वाली वीडियो वायरल होने के बाद की गई है. वीडियो में कैराना विधायक ने लोगों से भाजपा का समर्थन करने वाले व्यापारियों की दुकानों से सामान नहीं खरीदने की अपील की है. वहीं अब मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बीजेपी
कैराना विधायक की हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई थी. इस वायरल वीडियो में विधायक नाहिद हसन ने भाजपा का समर्थन करने वाले व्यापारियों की दुकान से सामान ने खरीदने की अपील की थी. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए कैराना विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज.
क्या है पूरा मामला-
- कैराना में 26 जून को जिला प्रशासन की ओर से सराय मोहल्ले में जमीन कब्जामुक्त कराई थी.
- इस कार्रवाई का ठेले वालों द्वारा विरोध भी किया गया था, जिसे देखने के लिए सपा विधायक मौके पर पहुंचे थे.
- विधायक नाहिद हसन ने इस दौरान एक विवादित बयान दिया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो के जरिए सपा विधायक ने जनता से भाजपा का समर्थन करने वाले व्यापारियों की दुकान से सामान न लेने की अपील की थी.
- इसी को लेकर सपा विधायक के खिलाफ किला गेट चौकी प्रभारी सुधीर कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
संबधित खबर:सपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी का समर्थन करने वाली दुकानों से लोग न खरीदें सामान
Last Updated : Jul 23, 2019, 2:18 PM IST