शामली: यूपी में धर्मांतरण से जुड़ा एक मामला शामली जिले के कैराना में भी सामने आया है. यहां पर एक मुस्लिम शख्स ने कथित तौर पर गरीब हिंदू परिवारों का धर्मांतरण कराने वाले चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी बताए जा रहे उमर गौतम का नाम भी शामिल है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, कैराना क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द निवासी दिलशाद नाम के व्यक्ति ने स्थानीय कोतवाली में चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दिलशाद ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान देवंबद निवासी अनस, ओखला नई दिल्ली निवासी मोहम्मद आसिम समेत उमर गौतम और मुफ्ती जहांगीर नाम के चार लोग अपने अज्ञात साथियों के साथ उसके पास पहुंचे थे, जिन्होंने दंगे में बेघर हुए मुसलमानों को बसाने के लिए खुदा व दीन का वास्ता देकर उसकी जमीन का बैनामा अपने ट्रस्ट के नाम करा लिया था.
जमीन पर 305 मकान और एक मस्जिद भी बनवाई गई थी. शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे बाद में पता चला कि इन लोगों ने एक गिरोह बना रखा है, जो गरीब हिंदू परिवारों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं.
ये भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने किया ऐलान, 11 जनवरी को होंगे सपा में शामिल...
विरोध करने पर दी थी धमकी
मुकदमा दर्ज कराने वाले दिलशान ने पुलिस को बताया कि असलियत पता चलने पर उसने विरोध किया, तो गरीब लोगों का धर्मांतरण कराने वालों ने उसे दीन से खारिज कराकर जान से मरवा देने की भी धमकी दी.