शामली:कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थानाभवन में भी देखने को मिला. यहां पर राजपूत उत्थान सभा के लोगों ने भीड़ जुटाकर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई. पुलिस ने प्राप्त हुए एक वीडियो के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
थानाभवन के आर्य समाज मंदिर में राजपूत उत्थान सभा द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. राजपूत उत्थान सभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर अनिवेश पुंडीर के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में लॉकडाउन के बावजूद भी भीड़ जुटाई गई. इस अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन करते हुए समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया.
पुलिस के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो प्राप्त होने पर मामला अधिकारियों के संज्ञान में डाला गया. अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान इस तरह के कार्यक्रम प्रतिबंधित किए गए हैं, जिसका उल्लंघन पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.