शामली:यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और शामली जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल कैराना क्षेत्र के गांव मलकपुर में पहुंचे. यहां पर उन्होंने यमुना नदी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत छह युवकों की मौत हो गई थी. कैबिनेट मंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उनका दर्द साझा किया.
क्या है पूरा मामला
- 15 सितंबर को यमुना नदी में डूबने से मलकपुर गांव के 6 युवकों की मौत हो गई थी.
- 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सभी मृतकों के शव यमुना से निकाल लिए गए थे.
- हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.
- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका दर्द बांटा.
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ जिला प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह भी मौजूद रहे.