उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार देश को चोट पहुंचाने वालों से निपटने में सक्षम: सांसद विनोद सोनकर

उत्तर प्रदेश के शामली में पहुंचे कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार देश को चोट पहुंचाने वालों से अच्छी तरह से निपटने में सक्षम है. उन्होंने सीएए को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर विपक्षी दलों से भी कई सवाल पूछे.

etv bharat
भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने सीएए को लेकर की प्रेस वार्ता.

By

Published : Dec 31, 2019, 8:00 AM IST

शामली:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. पार्टी ने प्रेस वार्ता कर सीएए को लेकर बने भ्रम को दूर करने के साथ ही विपक्षी पार्टियों की घेराबंदी भी शुरू कर दी है. इसी को लेकर कौशांबी जिले से भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने प्रेस वार्ता कर सीएए के बारे में लोगों को जानकारी दी.

भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने सीएए को लेकर की प्रेस वार्ता.

भाजपा सांसद ने सीएए को लेकर की प्रेस वार्ता

  • सीएए को लेकर कौशांबी जिले से भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने शामली में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की
  • सांसद ने नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम दूर करते हुए सरकार का पक्ष रखा.
  • उन्होंने बताया कि देश के नागरिकों को सीएए से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
  • सोनकर ने सीएए पर भ्रम फैलाने वाली विपक्षी पार्टियों से भी सवाल पूछे.
  • सांसद ने कहा कि जनता द्वारा बहिष्कार की गई पार्टियां अब भ्रम फैलाकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- शामली: साइबर सेल ने गिरफ्तार किया फेसबुकिया अपराधी, किया था ये जुर्म

सीएए को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उस भ्रम को दूर किया जा रहा है. कानून को लेकर कांग्रेस, बसपा और अन्य विपक्षी पार्टियों का रवैया जनता को छलने वाला है. जनता द्वारा बहिष्कार की गई पार्टियां भ्रम पैदा करके तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. लोकतंत्र में सबको विरोध करना का अधिकार है, लेकिन अराजकता फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकारी किसी को नहीं है. सरकार ऐसे लोगों से निपटने में सक्षम हैं.
- विनोद सोनकर, सांसद कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details