उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैराना से BJP प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान, बोली- इस बार पलट जाएगी बाजी

बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने मतदान कर दिया है. वोट डालते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के कारण जनता बीजेपी सरकार को पसंद कर रही है.

भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान.
भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान.

By

Published : Feb 10, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 12:54 PM IST

शामली:बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने मतदान कर दिया है. वोट डालते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के कारण जनता बीजेपी सरकार को पसंद कर रही है.

कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. इसके चलते प्रथम चरण के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और जनता की निगाहें कैराना पर टिकी हुई है. पूर्व में हार का सामना कर चुकी भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह इस बार भारी वोट से कैराना जीतने का दावा कर रही हैं.

भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान

पब्ल्कि इंटर कॉलेज में डाला वोट
कैराना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने सुबह 11 बजे कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में मतदान के लिए पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. मतदान केंद्रों पर अपार भीड़ देखने को मिल रही है. सभी भाई-बहन भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए और वोट देने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं. मृगांका सिंह ने बताया कि कैराना सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएगी और इस सीट पर अभूतपूर्व वोट प्रतिशत से उन्हें जीत हासिल होगी.

सपा ने लगाया ये आरोप
कैराना विधानसभा सीट पर सुबह के समय कोहरे के प्रकोप के चलते मतदान केंद्र खाली नजर आए, लेकिन 8 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ उमड़ने लगी. वोटिंग के दौरान समाजवार्टी पार्टी के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग से शिकायतें भी की गई. उन्होंने कैराना विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर मशीन खराब होने, उचित व्यवस्थाएं न होने और गांव कंडेला, डूंडूखेडा और इस्सोपुरटील में दबंगों द्वारा गरीबों को आतंकित करने की शिकायतें भी की.

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि मतदान के दौरान जहां से भी कानून व्यवस्था संबंधित शिकायतें मिल रही है. वहां पर तैनात अमले को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. जहां से भी वोटिंग में रूकावट की शिकायतें मिल रही है. वहां पर तुरंत टीम भेजकर चुनाव प्रक्रिया सुचारू कराई जा रही है. डीएम ने बताया कि शामली जिले में सुबह 11 बजे तक कुल 21 प्रतिशत मतदान ही हो पाया है.

इसे भी पढे़ं-भाजपा नेता मृगांका सिंह समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Last Updated : Feb 10, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details