उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पदाधिकारियों की रिहाई के लिए भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के शामली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने जेल में बंद पदाधिकारियों की रिहाई के लिए जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को भी सौंपा.

By

Published : Nov 18, 2019, 4:43 PM IST

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन.

शामली:भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नोटियाल के अलावा अन्य पदाधिकारियों को जेल से रिहा करने की मांग की.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन.
डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
  • भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.
  • कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों की रिहाई के संबंध में राष्ट्रीय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
  • आरोप लगाया गया कि सरकार नागरिकों के संवैधानिक अधिकार दबाने का काम कर रही है.
  • वर्तमान सरकार द्वारा संविधान के विरोध में किए जा रहे कार्यों का भीम आर्मी विरोध करती है.

हमारे राष्ट्रीय महासचिव समेत चार अन्य कार्यकर्ताओं पर गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर जैसे झूठे मुकदमे लगा दिए गए हैं. शामली में भी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर शासन-प्रशासन उन्हें जेल में डाल रहा है. सरकार और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है. अगर सुनवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
-दीपक बोस, पदाधिकारी, भीम आर्मी

इसे भी पढ़ें-शामली: विश्व स्मृति दिवस पर परिवहन विभाग ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details