शामली:भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया और राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नोटियाल के अलावा अन्य पदाधिकारियों को जेल से रिहा करने की मांग की.
- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों की रिहाई के संबंध में राष्ट्रीय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
- आरोप लगाया गया कि सरकार नागरिकों के संवैधानिक अधिकार दबाने का काम कर रही है.
- वर्तमान सरकार द्वारा संविधान के विरोध में किए जा रहे कार्यों का भीम आर्मी विरोध करती है.