शामली: भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संत शिरोमणि रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर मंदिर का पुननिर्माण कराए जाने की मांग की.
- भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मंदिर को तोड़ा गया है.
- कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह मंदिर सदियों से धरोहर और समाज की आस्था उपासना का केंद्र है.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने संत रविदास मंदिर तोड़कर एक घिनौना कृत्य किया है.
- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर संविधान के विरोध में कार्य करने का आरोप लगाया.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुसूचित जाति को जो संवैधानिक धार्मिक आजादी दी गई है, वह अभी तक नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें:-शामली: पलायन बन गया फैशन, अपने फायदों के लिए हो रहा इस्तेमाल !