उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: दिल्ली सरकार के खिलाफ भीम आर्मी का हल्ला बोल

यूपी के शामली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता दिल्ली में संत शिरोमणि रविदास मंदिर के तोड़े जाने के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए घटना पर आक्रोश व्यक्त किया.

दिल्ली सरकार के खिलाफ भीम आर्मी का हल्ला बोल.

By

Published : Aug 15, 2019, 12:38 PM IST

शामली: भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संत शिरोमणि रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर मंदिर का पुननिर्माण कराए जाने की मांग की.

दिल्ली सरकार के खिलाफ भीम आर्मी का हल्ला बोल.
संवैधानिक धार्मिक आजादी अभी तक नहीं मिली-
  • भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत रविदास मंदिर को तोड़ा गया है.
  • कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह मंदिर सदियों से धरोहर और समाज की आस्था उपासना का केंद्र है.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने संत रविदास मंदिर तोड़कर एक घिनौना कृत्य किया है.
  • भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार पर संविधान के विरोध में कार्य करने का आरोप लगाया.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुसूचित जाति को जो संवैधानिक धार्मिक आजादी दी गई है, वह अभी तक नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें:-शामली: पलायन बन गया फैशन, अपने फायदों के लिए हो रहा इस्तेमाल !

पुन:निर्माण कराने की मांग-
कार्यकर्ताओं ने इस मंदिर के अलावा देश के अन्य राज्यों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, संत शिरोमणि रविदास मूर्ति तोड़ी जाने का आरोप लगाया. उन्होंने अनुसूचित जाति पर हो रहे शोषण को बंद कराने और दिल्ली में तोड़े गए संत रविदास मंदिर का पुननिर्माण कराए जाने की मांग की.

दिल्ली की घटना पर ज्ञापन दिया गया है. महामहिम राष्ट्रपति को कार्रवाई के लिए ज्ञापन भेजा जा रहा है. ज्ञापन में यह मांग की गई है कि शीघ्र ही इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
अखिलेश कुमार सिंह, डीएम शामली

ABOUT THE AUTHOR

...view details