उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: भाकियू कार्यकर्ताओं ने बैंक में लगाया ताला, मैनेजर और स्टॉफ को किया बंद - bku

यूपी के शामली जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक पर धरना प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों को बाहर निकालकर मैनेजर और स्टॉफ को बैंक शाखा के बंद करके मेन गेट पर ताला जड़ दिया है. किसानों का यह आक्रोश बैंक द्वारा किसान के नाम फर्जी लोन जारी करने के चलते देखने को मिला है.

पीड़ित किसान के बेटा.

By

Published : Aug 14, 2019, 10:08 AM IST

शामली:भारतीय किसान यूनियन ने शामली के बुढ़ाना रोड़ स्थित बैंक शाखा पर धरना प्रदर्शन किया. भाकियू में यह आक्रोश बैंक द्वारा किसान के नाम फर्जी लोन जारी करने से है. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले बैंक के अंदर घुसकर वहां मौजूद ग्राहकों को बाहर निकाला और इसके बाद बैंक मैनेजर और स्टॉफ को शाखा के अंदर ही बंद कर दिया. बैंक की तालाबंदी के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन.
क्या है पूरा मामला-
  • कार्यकर्ताओं ने बताया कि बैंक शाखा द्वारा सीधे-साधे किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है.
  • बुच्चखेड़ी गांव के निवासी किसान राम सिंह की जमीन पर साढ़े 12 लाख रुपये का ऋण 2018 में फर्जी जारी किया गया था.
  • जिस किसान के नाम से यह फर्जी ऋण जारी किया गया था, इस बैंक में किसान का कोई खाता तक नहीं है.
  • किसानों का कहना है कि बैंक मैनेजर और कर्मचारियों की मिलीभगत है, जिस वजह से पीड़ित किसान की सुनवाई नहीं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-शामली: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए लोगों ने निकाला पैदल मार्च

अधिकारियों में मचा हड़कंप-

  • बैंक शाखा में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
  • एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया.
  • अधिकारियों ने एक माह में किसान की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details