शामली:दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण से लोग परेशान हैं. शामली जिला प्रशासन ने प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए बड़े कदम उठाए हैं. तीन फैक्ट्रियों पर लाखों का जुर्माना लगाने के साथ ही जल प्रदूषण फैलाने वाली एक वाशिंग ईकाई को बंद करा दिया गया है. कृषि अपशिष्ठ जलाने वाले 36 किसानों पर भी जुर्माना लगाया गया है.
शामली में प्रदूषण फैलाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप - शामली ताजा समाचार
यूपी के शामली जिले में प्रशासन ने प्रदूषण करने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले 36 किसानों और 7 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही तीन फैक्ट्रियों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है.
प्रदूषण फैलान पर लगा जुर्माना
- फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं और खेतों में पुआल जलाने के चलते स्मॉग का कहर लोगों को प्रभावित कर रहा है.
- प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट और सरकार द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं.
- कार्रवाई करते हुए शामली प्रशासन ने तीन फैक्ट्रियों पर दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है.
- खेतों में कृषि अपशिष्ठ जलाने वाले 36 किसानों पर भी 90 हजार का जुर्माना ठोका गया है.
- प्रशासन ने कैराना में एक वाशिंग ईकाई को भी बंद करा दिया है.
- सड़क किनारे रोड़ी डस्ट जमा करने वाले सात प्रतिष्ठानों पर भी साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है.
सुप्रीम कोर्ट और शासन द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं. इसी क्रम में जनपद में चिमनियों से काला धुआं निकलने पर तीन फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगाया गया है. जनपद में पराली जलाने की 36 घटनाओं में भी 2500 रूपये प्रति घटना के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है. प्रधानों से गांव के लोगों को जागरूक कर पराली जलाने से रोकने की अपील की गई है. नगर पालिकाओं द्वारा भी सड़क किनारे रोड़ी डस्ट का स्टॉक लगाकर बेचने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई कराई गई है. जिले में ईंट भट्टे और हॉट मिक्स प्लांट भी बंद करा दिए हैं.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी, शामली