शामली: जिले के झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में खेत पर एक पौधे से दानेनुमा फल खाने से 5 सगे भाई-बहन समेत 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
- बिडौली सादात निवासी युवक महबूब के पांच बच्चे खेत पर खाना लेकर गए थे.
- पांचों भाई-बहनों के साथ पड़ोस के चार बच्चे भी खेतों की ओर चले गए.
- इस दौरान सभी बच्चों ने खेत पर उगे पौधे से जंगली फल तोड़कर खा लिए.
- फल खाते ही सभी बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गई.
- किसानों ने बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
- फल खाने वाले बच्चों के नाम समीर, अनस, समरीन और सानों है.
- महबूब के पाचों बच्चे मतंशा, सोनिया, समरजहां, सुलेमाम शहराज है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में भूगर्भ का पानी हुआ जहरीला, पानी नहीं जहर पी रहे लोग