उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: जहरीला फल खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ी - 9 children ill after eating poisonous wild fruits

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जहरीला फल खाने से एक साथ 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई. मौके पर खेतों में काम कर रहे किसानों ने आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

जहरीला फल खाने से नौ बच्चों की हालत बिगड़ी.

By

Published : Oct 30, 2019, 5:03 PM IST

शामली: जिले के झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में खेत पर एक पौधे से दानेनुमा फल खाने से 5 सगे भाई-बहन समेत 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पांच बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते एसीएमओ राजकुमार सागर.
क्या है पूरा मामला
  • बिडौली सादात निवासी युवक महबूब के पांच बच्चे खेत पर खाना लेकर गए थे.
  • पांचों भाई-बहनों के साथ पड़ोस के चार बच्चे भी खेतों की ओर चले गए.
  • इस दौरान सभी बच्चों ने खेत पर उगे पौधे से जंगली फल तोड़कर खा लिए.
  • फल खाते ही सभी बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गई.
  • किसानों ने बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
  • फल खाने वाले बच्चों के नाम समीर, अनस, समरीन और सानों है.
  • महबूब के पाचों बच्चे मतंशा, सोनिया, समरजहां, सुलेमाम शहराज है.

    इसे भी पढ़ें- उन्नाव में भूगर्भ का पानी हुआ जहरीला, पानी नहीं जहर पी रहे लोग

जंगली फल खाने के बाद बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत पर झिंझाना सीएचसी में भर्ती कराया गया था. सभी बच्चे तीन साल से 12 साल की उम्र के बीच के थे. प्राथमिक उपचार देने के बाद पांच बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. जंगली फल का सैंपल लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
-राजकुमार सागर, एसीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details