उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में चलाया गया ऑपरेशन 'नशा मुक्ति', 45 ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ ऑपरेशन 'नशा मुक्ति' चलाया, जिसमें पुलिस ने 45 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया है.

etv bharat
शामली में चला ऑपरेशन 'नशा मुक्ति'.

By

Published : Feb 16, 2020, 9:21 AM IST

शामली: जनपद में पुलिस ने 'ऑपरेशन नशामुक्ति' के तहत 45 नशा माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब, सवा दो किलोग्राम डोडापोस्त, 250 लीटर तस्करी की शराब, दो किलोग्राम चरस और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

शामली में चला ऑपरेशन 'नशा मुक्ति' ऑपरेशन.
  • एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में ' ऑपरेशन नशामुक्ति' चलाया गया था.
  • जिला मुख्यालय पर स्थित शामली कोतवाली और थाना आदर्श आदर्श मंडी पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • थाना बाबरी, गढ़ीपुख्ता और थानाभवन पुलिस द्वारा 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
  • जिले के झिंझाना, कैराना और कांधला थाना पुलिस ने 22 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई है.

ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों से 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी को 1200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, जानिए क्या होगा खास

शामली पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन नशामुक्ति' नाम से मादक पदार्थ और अवैध शराब के विरूद्ध एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ समेत अवैध शराब को पुलिस द्वारा बरामद की गई है. अवैध कारोबार में लिप्त 45 अभियुक्तों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है.
-विनीत जायसवाल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details